दक्षिणापथ,पत्थलगांव।नगर पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती सुचिता एक्का के साथ सभापति अजय बंसल के नेतृत्व में पार्षद सतीश अग्रवाल,पुनीत डहरिया,आनंद गुप्ता,अशोक गुप्ता,सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल,वेदराम साहू,संजय शर्मा एवं नगर पंचायत के समूह महिलाओं द्वारा आज वट सावित्री व्रत के उपलक्ष्य में नगर पंचायत एक्स एल एम आर सेंटर अंबेडकरनगर में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण पर्यावरण दिवस के रूप मे नगर पंचायत पत्थलगांव में मनाया गया..इस कार्यक्रम में लगभग 100 नग वृक्षारोपण किया गया जो कि नगर पंचायत की उपलब्धि है
सभापति अजय बंसल ने कहा कि वृक्षारोपण के दौरान हमे यह ध्यान रखना चाहिए कि वृक्षों को सिर्फ लगा देने से नहीं होगा उस पौधे का समय समय में देखरेख करना अनिवार्य है ताकि सेवा भाव से वह आगे बढ़ के वातावरण को भी स्वच्छ कर हमारी सुरक्षा कर सके..पेड़ों में फल लगेंगे जो सभी के काम आएंगे..
पार्षद सतीश अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और हमे निरन्तर इसे करते रहना है ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके..सभी जनप्रतिनिधियो ने नगर पंचायत कर्मियों को समय समय पर लगाये गए पेड़ो को पानी देने व उनकी सुरक्षा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए..
30