दक्षिणापथ,दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग का अपना कोई मुख्य कार्यालय नहीं होने के कारण आज निगम के नगरीय नियोजन एवं लोक कर्म समिति प्रभारी अब्दुल गनी ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ विधायक अरुण वोरा को ज्ञापन सौंप कर उक्त प्रयोजन हेतु नजूल भूमि की मांग की है । उन्होंने विधायक से कहा कि नगर पालिक निगम दुर्ग का अपना कोई मुख्य कार्यालय नहीं है जो कि पूरे छत्तीसगढ़ में एकलौता नगर पालिक निगम दुर्ग है जिसके पास अपना भवन नहीं हैं । उन्होंने विधायक को अवगत कराते हुये बताया कि उतई टेम्पो स्टैण्ड के बाज से लेबर कोर्ट तक लगभग 165 मीटर, एवं 40 मीटर का रिक्त भूमि है । जहाॅ निगम का मुख्य कार्यालय हेतु उपयुक्त होगा । अतः अनुरोध है कि उक्त नजूल भूमि को नगर निगम दुर्ग कार्यालय भवन हेतु आबंटित कराने निर्देशित करने का कष्ट करेगें । विधायक अरुण वोरा ने इस विषय पर चर्चा कर रिक्त भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
28