दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल मिशन अमृत जलप्रदाय योजना के कार्यो का वार्डो में जाकर निरंतर निरीक्षण कर रहे है। जहॉ लापरवाही पूर्वक सुरक्षात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने से अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त किये हैं। उन्होंने पीडीएमसी मैनेजमेंट कंसलटेंट को कड़ा पत्र लिखकर कहा है कि शहर में योजना के कार्यो में दिशा सूचक बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है जिस पर उन्होंने कड़ा एतराज जताया। उन्होनें निर्माण एजेंसी को निर्देशित कर कहा कि वार्डो में निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि मिशन अमृत योजना के कार्य व निर्माणधीन स्थलों पर दिशा सूचक बोर्ड नहीं लगाया गया है और न ही नियमानुसार रिबन लगाकर बेरीकेटिंग कर कार्य किया जा रहा है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसी से कार्यो के दौरान सुरक्षात्मक उपाय कर कार्य करने निर्देश दिए एवं अविलंब सुरक्षात्मक व्यवस्था कर अवगत कराने कहा हैं।
31