दक्षिणापथ, रायपुर। फिटनेस और यूथ आईकॉन के रूप में युवाओं के बीच लगातार अपने प्रेरक संदेश और मार्गदर्शन देने वाले बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने पर्यावरण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने प्रेरित किया है। विश्व पर्यावरण दिवस की अपनी शुभकामनाएं देते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने कहा है कि अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रकृति और पर्यावरण से हम मनुष्यों का जीवन संभव है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण कर उसकी नियमित देखभाल करें। आज जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण के कारण कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं, उससे काफी हद तक बचाने में हरी-भरी प्रकृति और वृक्षों से उत्पन्न होने वाली प्राणवायु ऑक्सीजन ही कारगर है। बढ़ते औद्योगिकीकरण के साथ-साथ वृक्षों और जंगलों की रक्षा करना भी उतना ही आवश्यक है जितना कि विकास। आईजी ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपने अभिन्न जनों की स्मृति अथवा उनके हर्ष-उल्लास आदि विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
45
previous post