जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

by sadmin

दक्षिणापथ, रसमड़ा । जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, औद्योगिक विकास केन्द्र रसमड़ा-बोरई दुर्ग में आज 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में संस्थान परिसर एवं अन्य स्थानों में वृहद पौधा रोपण किया गया साथ ही पौधों को जीवित रखने, उसकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पारिस्थितिक तंत्र की बहाली और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को पुर्नस्थापित करने पर ध्यान केन्द्रित करना एवम् पर्यावरण के प्रति सजगता फैलाने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम पर आधारित जन-जागरूकता एवम् प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग करने के संबंध में अभियान, पर्यावरणीय संगोष्ठी, साफ-सफाई, दवाई का छिड़काव, कार्यशाला एवं विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्व आयोजन किया गया। वरिठ महाप्रबंधक (वर्क्स) पी.के. रथ द्वारा संबोधित किया की आज उद्योगों का तेजी से विकास हो रहा है। इसके साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अपनी भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वृक्षों का दोहन भी बड़ी तेजी से किया जा रहा है, जिसका परिणाम आज हमारे सामने हैं, जो कि कोरोना-काल में देखने को मिल रहा है। प्रकृति के साथ किये जा रहे इस तरह के खिलवाड़ को रोकना हम सबका दायित्व है। ताकि हम सबका परिवार एवं समाज एक स्वच्छ पर्यावरण में जीवन यापन कर सकें।

हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए ताकि हम वृक्षारोपण से एक स्वच्छ वातावरण का विकास उपलब्ध कराकर उनके भविष्य का संचार कर सकें। साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखें, प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग ना करें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके साथ ही जल, जमीन, जंगल बचाओ प्रदूषण रोको साथ ही साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अपने राष्ट्र को भी सुरक्षित रखा जाये। हमने अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध, स्वच्छ और हरा-भरा रखने का भी संकल्प लिया । उन्होने बताया कि जय बालाजी इण्डस्ट्रीज समूह का उच्च प्रबंधन सदैव से ही अपने कर्मचारियों / श्रमिकों एवं आस-पास के लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनसिल रहने के लिये सदैव सचेष्ट रहा है। आने वाले समय में ऐसा करके आप स्वयं के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबद्धता साबित करते हुए अपने परिवार, समाज व आने वाले पीढ़ियों को खुशहाल देखेंगे। इस अभियान में उपस्थित पी.के. रथ, एस.एम. जोशी, संदीप नायर, जितेन्द्र तिवारी, मिथलेश सिंग, सुम्रतपात्रो, राजेश दुबे, गोपीनाथ कुप. उषा चंचल, आनन्द तिवारी, सुब्रतमुखर्जी, जी.पी.तिवारी, बलवंत सिंग, विवके इंगले, अमीत, सुशील केशरी, अरुण मिश्रा, अर्जुन, श्याम देवांगन, लखविन्दर, प्रदोस सतपति, कमललोचन, अभिजित, सरजु निर्मलकर, मिलाप, तिरथ, कृष्णा, विनित सिंग उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवम् श्रमिकों के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमीकगण बढ़-चढ़कर उपस्थित रहे।

Related Articles