दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर दुर्ग के विधायक अरुण वोरा एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल के मार्गदर्शन में देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ सभी कांग्रेसजन अपने अपने घरों में धरना आंदोलन किया। इसी के तहत आज मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने अपने निवास में धरना प्रदर्शन किया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल ,महामंत्री हेमंत तिवारी,वार्ड पार्षद श्रीमती नजहत परवीन,पाशी अली,नवाब एजाज चौहान,तामेश्वर साहू विशेष रुप से उपस्थित रहकर देश मे बढ़ती हुई महँगाई के विरोध में केंद्र सरकार को जमकर कोसा और इस बात का संकल्प लिया कि जब तक देश में केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा कांग्रेस सदैव जनता के हित में आवाज उठाते रहेगी।
40