दक्षिणापथ, उतई (अशोक अग्रवाल) । शनिवार 5 जून को ग्राम मचांदुर में स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है, ग्राम मचांदुर मे स्मार्ट गांव के कार्यकर्ता इंजीनियर स्वर्गीय महेश कुमार साहू पिता युवराज सिंह साहू (शिक्षक) की स्मृति में ग्राम मचंदूर को सामाजिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए एक लाख रूपये का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आई आर थर्मामीटर, बी पी चेकअप मशीन एवं पूरे गांव में 1400- N95 मास्क का वितरण किया जाएगा ताकि गांव में किसी भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु ना हो, यह जानकारी स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन के फाउंडर योगेश साहू एवं ऑपरेशन इंचार्ज श्रीमती गुंजन साहू से प्राप्त हुई है जो भारत के 100 गांव में कोविड रिलिफ के लिए कार्य कर रहे हैं, 5 मई को शनिवार 4 बजे कोरोना वाइरस की रोक थाम के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन जागरूकता रैली निकाली जायेगी।
39