दक्षिणापथ रायगढ़ (सरोज श्रीवास)।इसी कड़ी में अपने संविदा कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष टीकारण योजना का आयोजन Fortis OP Jindal Hospital & Research सेंटर, रायगढ़ में एनटीपीसी तिलाईपाली द्वारा करवाया जा रहा हैं जोकि एनटीपीसी तिलाईपाली में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के संविदा श्रमिकों को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखने के दिशा में कारगर पहल हैं जिससे कोयला खनन से जुड़े लगभग ५०० संविदा श्रमिक लाभान्वित होंगे ।
एनटीपीसी तिलाईपाली नियमित रूप से अपने संविदा श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओ का संचालन करती रहती हैं जैसे समय समय पर फेस मास्क व् सनिटिज़ेर्स का वितरण, उनके आस पास व् कार्य स्थल पर सैनेटाइजेशन, स्वास्थ्य जांच एवं जरुरी चिकत्सीय सुविधा या परामर्श आदि शामिल हैं जिससे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण से सभी श्रमिक बंधुओ को बचाया जा सके। इस टीकारण के दौरान संविदा कर्मियों ने उत्साह पूर्वक वैक्सीन लगवाया । एनटीपीसी तिलाईपाली के अधिकांश कर्मियों के साथ साथ उनके आश्रितों को पहले ही कोविड-19 का टिका कम्युनिटी हेल्थ सेण्टर घरघोड़ा, स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ के सहयोग से लगवाया जा चुका हैं।