एक आरोपी गिरफ्तार बाकी एक से ज्यादा आरोपी फरार
दक्षिणापथ,पत्थलगांव। विगत दिनों पुलिस थाने में नाबालिक लड़की को परेशान करने व घर में घुसकर मारपीट व आतंक मचाने वाले आरोपी की रिपोर्ट नाबालिक लड़की के परिजनों ने दर्ज करवाई थी जिसके बाद से ही लगातार आरोपी पुलिस की नाक में दम किए हुए थे। आरोपी पुलिस दबिश देने के पहले ही चूहे की तरह बिल में दुबक जाता था। आरोपियों के हौसले इस तरह बुलंद हो चुके थे कि नाबालिक लड़की के परिजनों की घर से पार होते समय नाबालिक परिजनों को इनके द्वारा जान से मारने की धमकी व पुलिस को खरीद लेने की बातें कहीं जाती थी। इनके द्वारा लड़की के परिजनों के मोबाइल नंबर पर भी लगातार ही धमकी भरे मैसेज किए जाने सिर्फ परिजन के साथ पुलिस भी काफी परेशान हो चुकी थी आखिरकार पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी के घर को घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।मामला इस प्रकार है कि बीते दिनों एकतरफा प्यार में पागल एक प्रेमी ने नाबालिक किशोरी व उसके परिजनों का जीना मुहाल करने एव बार बार नाबालिक को फोन कर परेशान करने एव देर रात नाबालिक के घर अपने साथियो के साथ फिल्मी स्टाइल में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हुवे डंडा व पत्थरबाजी कर तोड़ फोड़ मचाने के मामले में पुलिस थाने में अपराध पंजीबद्ध हो जाने के बाद आखिरकार कई दिनों से फरार चल रहे आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेने में सफलता पाई है।
आरोपी का नाम संस्कार मित्तल पिता देवराज मित्तल है जो विगत कई दिनों से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर आरोपी संस्कार मित्तल को पुलिस ने उसके घर में घेराबंदी कर पकड़ा है वहीं इस मामले का एक मुख्य आरोपी हेमंत यादव अभी भी फरार है पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि बहुत जल्द ही मुख्य आरोपी हेमंत यादव पिता निधि यादव को भी हिरासत में ले लिया जाएगा विदित हो कि परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 456,427,294,506,354 घ पाक्सो एक्ट की धारा 12 कायम कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। टीवी ने बताया की मुख्य आरोपी हर्षित उर्फ़ हेमंत यादव पिता निधि यादव पत्थलगांव महुवाटिकरा निवासी है जो एक तरफा प्यार वाले मामले में नाबालिक के घर देर रात पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौज व पत्थरबाजी करने लगा बाद में घरवालों और पड़ोसियों के द्वारा उठ जाने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की तब से ही आशिक अपने दोस्त साथ फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आज फरार चल रहे आरोपी संस्कार मित्तल को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजें वहीं अन्य फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात थाना प्रभारी ने कही।