दक्षिणापथ, नारायणपुर । सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अर्जुन कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशन में 31 मई 2021 को माओवादी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम गोमागाल, उसेली, हसनार की ओर रवाना किया गया था। आज प्रातः डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल जंगल (थाना ओरछा) में माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान सहित मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुन्ध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। फायरिंग करीबन आधा घण्टा तक चला। मुठभेड़ पश्चात् पुलिस पार्टी को घेराबंदी कर घटनास्थल से 5 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम. बुधराम कवाची उर्फ दोर्दी पिता स्व. गुलडी कवाची, 25 वर्ष , जाति-माडिया, निवासी डेंगलपुट्टीपारा, गोमागाल, थाना ओरछा ( कुतुल एरिया कमेटी सदस्य) , अड़मा कवाची पिता मुंगडू राम कवाची, 35 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी-डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य) , मिरिया धु्रवा पिता स्व. पण्डरू धु्रवा उम्र-32 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी धुरबेड़ा, थाना ओरछा (धुरबेड़ा मिलिशिया सदस्य) , नाचू धु्रवा पिता कारू राम धु्रवा, 22 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य) , पीसो कवाची पिता बोन्दू कवाची उम्र-44 वर्ष जाति-माड़िया, निवासी डेंगलपुट्टीपारा गोमागाल, थाना ओरछा ( गोमागाल मिलिशिया सदस्य) बताये। गिरफ्तार नक्सली बुधराम कवाची उर्फ दोर्दी के विरूद्ध राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 5 लाख रू. का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से भरमार बंदूक-3 नग, पीट्ठू-1 नग, साॅल्डरिंग आयरन-4 नग, नक्सली साहित्य-2 नग, काॅपी-1 नग, डेटोनेटर-6 नग, बैटरी-1 नग, स्वीच-1 नग, कनेक्टर-1 नग बरामद किया गया।