38
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का विशेष शिविर जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा आयोजित किया था जिसमें 20 ट्रांसजेंडर वर्ग के व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 44 वर्ष से कम है, कोरोना का टीकाकरण कराया गया।
जिला स्तरीय ट्रांसजेंडर सदस्य कंचन सेन्दरे द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के शेष व्यक्तियों को एवं आम जनता को वैक्सिन लगवाने हेतु अपील की गई। उन्होंने यह भी अपील की कि आमजन अफवाहों से बचें। मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डीपी ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।