दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग जैन साध्वी ओजस्वी वक्ता उप प्रवर्तनी महासती श्री मंगल प्रभा डॉ मधु स्मिता जी डॉ सोम्य श्री श्री जी, हर्षिता श्रीजी ,दिव्यांशी श्रीजी तीर्थ श्रीजी, महाराज के साथ ग्राम कुथरेल से बिहार कर आज जय आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग में मंगल प्रवेश किया।
अध्यात्म योगिनी प्रवर्तनी बसंत कंवर की कृपा पात्र शिष्या ओजस्वी वक्ता उप प्रवर्तनी श्री मंगल प्रभा जी म.सा नागपुर चातुर्मास करने के पश्चात छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आगमन हुआ है। साध्वी मंडल का आगामी चातुर्मास रायपुर होना निश्चित हुआ है ।अभी एक माह दुर्ग-भिलाई क्षेत्र विचरण करने के पश्चात रायपुर की ओर रवाना होंगे।
साध्वी मंडल ने पूज्य गुरुदेव रतन मुनि महाराज का दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया आने वाले कुछ दिनों गुरुदेव श्री के सेवा में विराजमान रहेंगे।साध्वी श्री मंगल प्रभा जी म.सा सुधर्म पोषध शाला बांधा तालाब दुर्ग में विराजमान है। श्रमण संघ के अध्यक्ष निर्मल बाफना एवं मंत्री टीकम छाजेड़ ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से जुड़ने का आह्वान करते दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की है।
प्रवचन कल से…
बुधवार से प्रवचन आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में 8:30 से 9:30 रहेगा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से प्रार्थना, सामायिक, दोपहर को महिलाओं की धार्मिक कक्षाएं भी लगेगी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन किया जाएगा।