दक्षिणापथ,भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर का एक ऐसा वार्ड है जहां के लोगों को पीने के पानी के लिए प्रतिदिन तरसना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड में अमृत फ्यूजल योजना के तहत स्टेशन मरौदा वार्ड नंबर 19 अंबेडकर स्कूल वाली गली और वर्मा बाजार क्लाथ वाली गली में पिछले कई दिनों से पानी का प्रेशर नहीं आने से वार्डवासियों के समक्ष पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है।
नगर निगम द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण के लिए टैंकर से पानी आदि नहीं भेजने के कारण वार्डवासी जेठ की गर्मी में गंभीर पेयजल की आपूर्ति नहीं होने का संकट झेल रहे हैं। वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद जोन आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त से वार्ड क्रमांक 19 में स्थित उक्त स्थल पर पेयजल आपूर्ति नियमित किये जाने के संबंध में कर्मचारियों को तत्काल निर्देश देने की मांग करते हुए समस्या के निराकरण होते तक सुबह शाम उक्त स्थल पर पानी का टैंकर तत्काल भेजने की मांग की है।