जिले में करोड़ों रुपये का राजस्व की हो चुकी है चोरी और पर्यावरण के खिलवाड़ नदियों का अस्तित्व खतरे में

दक्षिणापथ,रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। जिले के अधिकांश नदियों में रेत माफियाओं का कब्जा, जिले में लगातार हो रही रेत चोरी के कारण शासन को राजस्व का नुक़सान तो हो हि रहा साथ में पर्यावरण को भारी नुक़सान हो रही है, जिसके खिलाफ में जिला से लेकर ब्लॉक में शिकायत किया परन्तु प्रशासनिक अधिकारियों के सांठ गांठ कर रेत माफियाओं द्वारा खुलेआम चोरी किया जा रहा है, भाजपा जिला मंत्री अजजा मोर्चा के सोनू सिदार ने प्रशासन के अधिकारियों आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदिवासी वनांचल क्षेत्र में जहां ग्रामीण आदिवासी अपने जल जंगल जमीन के लिए रहें वहीं जिले में खनिजों का बेहिसाब चोरी होना शासन प्रशासन की मंशा जाहिर करता है , इसके खिलाफ कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक जवाब देही हैं इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत किया जायेगा और आने वाले दिनों में आदिवासी मोर्चा शासन व प्रशासन के खिलाफ लामबंद होगा।

जिस तरह जिले के रायगढ़ घरघोड़ा धरमजयगढ़ क्षेत्र में रेत माफियाओं का आतंक है उसे संरक्षण भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिला है, राजस्व,पर्यावरण,खनिज,वन,व पुलिस विभाग आंख बन्द कर बैठा क्यों है, जबकि खुलेआम रेत का खनन कर कंपनियों व ठेकेदारों के पास पहुंच रहा है, अभी बरसात आने वाला इस लिए जगह जगह पर भारी मात्रा में रेत का भंडारण किया जा रहा है, घरघोड़ा परिक्षेत्र में सैकड़ों ट्रेक्टर रेत रोज निकल रहा है वहीं रायगढ़ धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाइवा ,टेलर से रेत का परिवहन किया जा रहा है। आने वाले समय में ना नदी रहेगा ना पानी का श्रोत बचेगा, इस कारण ग्रामीण अंचलों के जनता अब अवैध रेत उत्खनन का विरोध करेंगे और जो भी अधिकारी कर्मचारी रेत माफियाओं से साठ-गांठ कर संलिप्त होगा उसके खिलाफ लामबंद होकर सड़क पर आन्दोलन करेगी।

Related Articles