नवा रायपुर में 17 करोड़ रूपए की लागत से हो रहा निर्माण
रायपुर. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईडीटीआर) का निरीक्षण किया। इसका निर्माण नवा रायपुर के ग्राम तेन्दुआ में 17 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के निर्माण कार्य को आगामी 15 दिवस के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट न केवल वाहन चालन में भली-भांति प्रशिक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में दुर्घटनाओं के नियंत्रण में संभावित कारणों के रिसर्च में भी उपयोगी साबित होगा, साथ ही इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण उपरांत लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम तेन्दुआ में 20 एकड़ शासकीय भूमि आबंटित की गई है। यहां चयनित एजेंसी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा इंस्टीट्यूट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और चयनित एजेंसी मेसर्स मारूति सुजुकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के मध्य विधिवत एमओयू किया जा चुका है। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त श्री टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री देवव्रत सिरमौर तथा सहायक परिवहन आयुक्त श्री शैलाभ साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।