देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना संक्रमण से दिल्ली में निधन

by sadmin

दिल्ली।देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया। उनका नोएडा के कैलाश अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। कुंवर बैचेन की 12 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी पत्नी संतोष कुंवर भी कोरोना से संक्रमित थीं। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। हालात में कोई सुधार ना होने पर उन्हें आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उनके निधन की जानकारी मशहूर कवि डॉ.कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लोगों को दी। उन्होंने लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया। कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।

Related Articles

Leave a Comment