दुर्ग / दिनांक 07/02/2021 दिन रविवार को माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के निवास में दीपक चन्द्राकर (पप्पु), अमृत देवांगन एंव निरंजन जैन के नेतृत्व में जोरातराई वार्ड 37 रिसाली के कार्यकर्तागण भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण की इस अवसर पर माननीय सांसद विजय बघेल जी ने सबकों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आज देश की सबसे बडी पार्टी है और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में अमृत देवांगन ,चित्रकला देशलहरे, निरंजन जैन, श्रीमति अनिता अहिरवार, श्रीमति महेष्वरी सेन, श्रीमति, हेमलता सेन, राकेष कुमार देशलहरे, भोलाराम गेंन्द्रे, भागवत साहू, रानू धनकर, डामन सार्वा, परमेष्वर देवदास, विक्की चन्द्राकर, संजय यादव, गोदाल धीवर, गेंदलाल साहू, नकूल साहू, शत्रुहन धनकर, सुरेश धरममुडी, गोलू देशमुख इत्यादि लोग उपस्थित थे। आप सभी देश के विकास हेतु भाजपा में प्रवेश कर रहे। सभी कार्यकर्तागण को बहुत-बहुत बधाईयां एवं ढे़र सारी शुभकामनाएं।
948