बिलासपुर । मस्तूरी ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन लिमतरा ग्राम के पहरी पारा,कर्रा ,खैरा, दर्रीघाट, में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष दुबे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा सरपंच ,उपसरपंच महिला समूह द्वारा काफी तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ जिसमे कार्यकर्ताओ द्वारा काफी उत्साह के साथ बैठक में शामिल हुए।
मस्तूरी-ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पहली बार जोर-शोर एवं उत्साह के सांथ देखा जा रहा हैं जिसमे कार्यकर्ता, बखूबी से अपनी जिम्मेदारी के सांथ शामिल हो रहे।
जिसमे गुरुवार 4 जनवरी को पहली बैठक ग्राम लिमतरा फिर ग्राम जयरामनगर उसके बाद ग्राम किरारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल,कांग्रेस आईटी सेल सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का भारी उत्साह के सांथ बैठक में डोर टू डोर बैठक में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत बनाने संकल्प लिए, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नागेंद्र राय वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष दुबे, वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्री करुणा डुंगडुंग उमेन्द्र कुर्रे ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता देव चंद्राकर युवा नेता तारकेश्वर पाटले, पूर्व सरपंच मोहरसाय लहरें, डॉक्टर आरके वर्मा, फिरोज खान, दीपक सिंह बरगाह उपसरपंच लिम तरा , एवं महिला नेत्री रेणु राठौर, माहेश्वरी यादव, एवं गांव की सैकड़ों की तादात में महिला, पुरुष बैठक में शामिल हुए, सांथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महिला समूह ने गांव मैं पानी की समस्या, नाली , गोठान को काम कराने के लिए अध्यक्ष के समक्ष बात रखें ,उन्होंने बहुत जल्द काम की कराने की बात रखें, बूथ स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन लगभग 10 से 15 साल के बाद इस प्रकार का
सम्मेलन किया जा रहा है, संतोष दुबे ने अब कोई भी गांव काम से अछूता नहीं रहेगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने हर संभव विकास करने की बात जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय में काम करने की बात कहा मस्तूरी ब्लाक के अध्यक्ष नागेंद्र राय से मांगों को पूरा करने का को आश्वस्त किया राय ने ग्राम वासियों को सम्मेलन के समक्ष बहुत जल्द काम होने का आश्वासन दिया , सांथ ही अध्यक्ष, के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया ।
पूर्व कांग्रेस नेता नंद कुमार पटेल के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम की शुरुआत
जयरामनगर-खैरा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सर्वप्रथम पूर्व मंत्री स्वर्गीय नंद कुमार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेश कर्ताओं द्वारा उनके किए हुए कार्य और पुराने यादगारे को याद दिलाया । कांग्रेस की काफी तादाद में वरिष्ठ पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि, सरपंच ,उपसरपंच एवं महिलाएं की उपस्थिति खैरा के बूथ स्तर सम्मेलन में भारी संख्या में शामिल हुए।
पार्टी की नीव हैं कार्यकर्ता,सबको एकजुट हो कर,कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक हैं पहुचाना-नागेंद्र रॉय
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने अपने उद्बोधन में कहा,प्रदेश की माननीय भूपेश सरकार किसानों और हित चाहने वालो की सरकार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आने के बाद हमारे सीएम साहब ने विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना आरंभ किए जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, पिछली सरकार ने जो गौ-माता के नाम राजनीति एवं कमीशन खोरी कर धनाढ्य को और धनाढ्य बनाया और गरीबो किसानों का खूब शोषण किया लेकिन अब वर्तमान सरकार किसानों और असहाय के हित चाहने वालों की सरकार हैं अत: हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को आमजन पहुचाना हैं,और जरूरत मंद को सरकार की योजना का लाभ पहुचाना हैं।
सरकार की योजनाओ को आमजन तक पहुचाना हमारी पहली प्राथमिकता-संतोष दुबे
मस्तूरी छेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष दुबे ने कहा कि वर्तमान में न तो चुनाव हैं,जिसके बावजूद चुनाव जैसा माहौल लग रहा हैं, नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष नागेन्द्र रॉय जी डोर टू डोर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने गाँव-जाकर संपर्क कर रहे बैठक ले रहे,जिससे जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओ में काफी खुसी का माहौल हैं, और सभी एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूती बनाने संकल्प ले रहे हैं। जो बहुत सराहनीय हैं, श्री दुबे ने कहा कि नागेन्द्र रॉय जी के मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का काफी विकास हुआ हैं जो तारीफे काबिल हैं।
कई वर्ष बाद कांग्रेस एकजुट हुए कार्यकर्ताओ भारी उत्साह-उमेंद्र कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल मस्तूरी
मस्तूरी ब्लॉक के सेवादल अध्यक्ष उमेंद्र कुर्रे का कहना हैं,की कई वर्ष बाद हम समस्त कांग्रेसी एकजुट होकर एक दरी के ऊपर बैठ एकदूसरे से कांग्रेस की रीति नीति और आने वाले समय मे कांग्रेस पार्टी को और कैसे मजबूती प्रदान कर सके जिसका एकदूसरे से चर्चा कर साझा कर रहे हैं, जिसका श्रेय कुर्रे ने नागेन्द्र रॉय को दिया,श्री कुर्रे का कहना था कि जब से नागेन्द्र रॉय जी मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं तब से लगातार कार्यकर्ताओ को एकजुट करने सक्रिय हैं, जो आने वाले समय मे कांग्रेस पार्टी को निश्चित ही मजबूती मिलेगी।
43
1 comment
Hi! Do you know if they make any plugins to
assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but
I’m not seeing very good results. If you know of any please share.
Cheers! I saw similar art here: Eco wool