स्कूलों से भावनात्मक रूप से जुड़कर शिक्षक दे सकते हैं बेहतर परिणाम-डॉ. अलंग

by sadmin

बिलासपुर ।  संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग एवं कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज मंगला स्थित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, लिंगियाडीह में प्रस्तावित इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं व्यापार विहार स्थित प्लैनेटोरियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. अलंग ने शिक्षकों से कहा कि समावेशी शिक्षा पर जोर दें। उन्होंने कहा कि स्कूलों से भावनात्मक रूप से जुडऩे पर ही आप बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएंगे।
संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने सबसे पहले मंगला के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के सभी कक्षों, प्रयोगशाला एवं खेल मैदान को देखा। शिक्षिकों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ. अलंग ने शिक्षिकों से कहा कि स्कूल से भावनात्मक रूप से जुड़कर ही आप बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। स्कूल में अपनी भावनाएं निवेश करें, ताकि बेहतर परिणाम सामने आएं। बच्चों की मानसिकता को समझकर अध्यापन का कार्य करें एवं गुणवत्ता विकास में अपनी शत्प्रतिशत क्षमता लगाएं। उन्होंने विज्ञान के शिक्षिकों से प्रयोगशाला में उपलब्ध सामग्री के विषय में पूछा । शिक्षिकों की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। डॉ. अलंग ने कहा कि अधोसंरचना का रख-रखाव एवं स्कूल को बेहतर तरीके से चलाना आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समावेशी शिक्षा पर जोर देने कहा। लायबे्ररी को बेहतर तरीके से विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि यह बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सके।
संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने लिंगियाडीह शासकीय हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रस्तावित है। उन्होंने यहां टीचर्स की व्यवस्था, उपलब्ध कक्षों की संख्या, बच्चों की संख्या, खेल के लिए मैदान आदि की जानकारी ली। भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन शीघ्र बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्कूल में व्हील चेयर एक्सेस किया जा सके, इसका ध्यान प्राक्कलन में रखने कहा।
प्लेनेटोरियम का निरीक्षण
व्यापार विहार में निर्माणाधीन 200 सीटर प्लेनेटोरियम का भी संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने जायजा लिया। संभागायुक्त ने इस भवन में व्हील चेयर की एक्सेसिब्लिटी शामिल करने कहा। जिससे दिव्यांग लोगों को यहां दिक्कत न हो। उन्होंने प्लेनेटोरियम का निर्माण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। प्लेनेटोरियम के बाहर बनाये जा रहे गार्डन एवं तालाब का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि प्लेनेटोरियम में दो लेक्चर हॉल, ऑफिस रूम एवं कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। साथ ही बाहर गार्डन में अर्बन फॉरेस्ट भी निर्मित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस., नगर निगम के कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment