*सभी वर्गो की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाली बजट- विजय बघेल, भिलाई!

by sadmin

दुर्ग-भिलाई :- सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बजट के लिए पीएम और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए साँसद विजय बघेल ने कहा कि बजट में आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार को आगे बढ़ाने के साथ ही किसानों का आय दुगुनी करने की ओर सरकार कृत संकल्पित है,
असाधारण परिस्थितियों में पेश किए गए बजट को सांसद विजय बघेल ने अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसे समय पेश किया गया है जब देश कोरोना संक्रमण के दौर से निकलकर हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखने को तैयार है। इसमें यथार्थ का एहसास भी है और विकास का विश्वास भी है। यह सभी वर्गो खासकर किसान,युवाओं, बुजुर्गो, महिलाओं, संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और छोटे-बड़े उद्यमियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है,
*बघेल* ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य की तस्वीर बदलने वाला बजट स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 137 फीसद बढ़ाए जाने का स्वागत करते है अकेले 64,180 करोड़ रुपये आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए दिए गए हैं। यह अपने आप में भारत के स्वास्थ्य की तस्वीर बदलने वाला है। कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना यह दिखाता है कि मोदी सरकार महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए कितना गंभीर और संवेदनशील है। .
*सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है* एमएसपी बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है. सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है. मोदी सरकार ने यूपीए सरकार से क़रीब तीन गुना राशि किसानों के खातों में पहुंचाई है और हर सेक्टर में किसानों को मदद दी गई है और दाल, गेहूँ, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई.
बघेल ने बताया कि धान की ख़रीद पर 2013-14 में 63 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख 45 हज़ार करोड़ किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष ये आंकड़ा 72 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है और 1.2 करोड़ किसानों को इससे बीते वर्ष लाभ हुआ था, इस वर्ष इससे 1.5 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं.

*अब जिले में दौड़ेगी रेल लोगो का सपना होगा पुरा ” विजय बघेल”
केंद्रीय बजट 2021 में साँसद विजय बघेल जी के प्रयास से ही जिलेवासियों को रेलवे लाइन की सौगात मिला है,
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए केंद सरकार ने नई रेल लाइन की सौगात दी, जब माननिय सांसद विजय बघेल जी सदन के पटल पर अविभाजित दुर्ग जिला में रेल लाइन विस्तार की बात रखा था तभी क्षेत्रवासियों में उम्मीद की किरण दिखने लगा था सदन में कपनी बात रखते माननिय सांसद का वीडियो फुटेज देखते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी थी महज चंद महीनों में ही बघेल ने मंदिर हसौद से अभनपुर, दल्लीराजहरा से रावघाट के साथ बेमेतरा से बिलासपुर रेल लाइन को शामिल करने केंद्रीय रेल मंत्री से विशेष आग्रह किया था नतीजतन केंद्रीय रेल बजट में जिले से गुजरने वाली नई रेल लाइन के लिये 500 सौ करोड़ रुपये की फंड की घोषणा होने से जिलेवासियों को रेलवे लाइन से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा,

Related Articles

Leave a Comment