दुर्ग-भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया) ने दिनाँक 2 फरवरी, 2021 को अपना तीसरा जन्मदिन मनाया। ब्लास्ट फर्नेस-8 में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल ने केक काटकर ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस्) एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) एस आर सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सीसीडी) जी ए राव, मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) बी एल चांदवानी एवं मुख्य महाप्रबंधक (टैªफिक) ए के तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल ने संपूर्ण महामाया बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि हमें और अधिक श्रेष्ठ निष्पादन करना है। अपने बेहतर करने की परम्परा को कायम रखना है।
32