दुर्ग :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पंचमढ़ी (म.प्र.) मे आयोजित हुये स्पेशल बेसिक कमिश्नर कोर्स मे छत्तीसगढ़ से 9 जिलो से 27 प्रतिभागियो ने भागीदारी की प्रतिभागियो मे जिला मुख्य आयुक्त, जिला संघ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ,संयुक्त संचालक ,बी.ई.ओ. ए.बी.ई.ओ.,प्राचार्य आदि सम्मिलित थे। छत्तीसगढ़ राज्य के लिये हुये पांच दिवसीय 28.01.2021 से 01.02.2021 तक कोर्स का शुभारंभ 28 जनवरी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृृष्णा स्वामी एवं लीडर आफ कोर्स लीडर ट्रेनर अशोक देशमुख थे। अविनाश चंद्राकर जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ दुर्ग के प्रशिक्षण लेने गये थे। कोर्स मे स्काउटिंग क्या है ,स्काउट्रिग गाइडिंग के आंदोलन की जानकारी ,यूनिट लीडर की जानकारी, स्काउटिंग मुवमेन्ट कब/बुलबुल स्काउट/गाइड रोवर/रेंजर प्रोग्राम की जानकारी ग्रुप विजिट की विस्तार जानकारी wosm एवं wagggs की विश्व स्तरीय स्ट्रक्चर की जानकारी,फारनेस पालिसी की जानकारी, स्काउटिंग मे पेट्रोल सिस्टम की जानकारी, स्काउटिंग गाइडिंग केकी कम्यूनिटी की जानकारी लीडर शीप कमिश्नरर्स के कर्तव्य आदि, इन इन विषयो मे प्रशिक्षण दिया गया ध्वज अवतरण उपरांत इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ गौरतलब है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. मे राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर के नेतृृत्व मे योजना बद्व कार्य हो रहा है। एवं राज्य सचिव, कैलाश सोनी ने बताया कि कमिश्श्नर कोर्स के माध्यम से विभिन्न जिलो मे लीडर शीप को और शसक्त करने का प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम का शिविर संचालक अशोक देशमुख अध्यक्ष जिला संघ -दुर्ग श्रीमती सरिता पांडेय एस.टी.सी.गाइड मो.सादिक शेख जिला मुख्य आयुक्त कोरबा हेतराम ध्रुव सहायक लीडर ट्रेनर जिला संघ -दुर्ग धनुष सिन्हा डी.ओ.सी. बेमेतरा ने सहयोग प्रदान किया जिसमे रोवर योगेन्दर साहू चुरामन साहू एवं रेंजर आरती साहू ने अपनी सेवाये दी।
44
previous post