जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का हुुआ विस्तार

by sadmin

-दुर्ग जिला ग्रामीण में रमेश शिववंशी महासचिव, तो शहर में चैतन्य सिंह बैस को मिली जिम्मेदारी..

दुर्ग-भिलाई । दुर्ग जिला झुग्गी झोपड़ी कार्यालय, नेहरू नगर में 29 जनवरी को जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए दुर्ग जिला ग्रामीण व दुर्ग शहर कार्यकारिणी में महासचिव दुर्ग जिला रमेश शिववंशी, दुर्ग शहर महासचिव चैतन्य सिंह बैस, जीशान अली (ब्लॉक अध्यक्ष दक्षिण), अजय पाटील (ब्लॉक अध्यक्ष मध्य), साबिर अली (ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व), निखिल कुमार (वार्ड अध्यक्ष), सरबजीत सिंह (वार्ड अध्यक्ष) के पद पर नियुक्त की गई।
उपरोक्त नियुक्तियां प्रदेश संघटन मंत्री दिनेश पटेल की अनुशंसा व प्रदेश अध्यक्ष अमजद खान एवं प्रदेश संघटन प्रभारी मुख्तार की सहमति से दुर्ग जिला अध्यक्ष सरसिज घोष व दुर्ग शहर अध्यक्ष रमेश पटेल ने उपरोक्त पदों पर की है।
उपरोक्त नियुक्तियां जिला कांग्रेस महामंत्री संदीप निरंकारी एवं जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा के द्वारा प्रदान किया गया, नियुक्त के समय जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रमुख सलाहकार बीमान दास (गोरा), रिसाली नगर निगम के एल्डर मेन प्रेमचंद साहू, वासु वासवानी, साबिर अली, रवि साहू, निखिल कुमार, पिला राम सही, जीशान अली, रमेश शिव वंशी, चैतन्य सिंह, विजय, मो. रऊफ एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के और बहुत से कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों में प्रदेश संघटन मंत्री दिनेश पटेल, और जिलाध्यक्ष सरसिज घोष, रमेश पटेल, आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment