शहरी क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

by sadmin

बिलासपुर । सड़क सुरक्षा माह के ग्यारवें दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस को शहरी क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट, में क्षेत्र के लोगों को यातायात जागरूकता के तहत नियमों की जानकारी दिए जाने के निर्देश पर जिला रोड सेफ्टी सेल की यातायात टीम एवं आचिन्र्स थिएटर ग्रुप (गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर) की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट मोपका तिराहा थाना सरकंडा में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयोजित किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायाता) सत्येंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर शहरी क्षेत्र के क्षेत्र के अत्यंत संवेदनशील ब्लैक स्पॉट मोपका तिराहा एवं ब्लैक स्पॉट महामाया चौक के पास रिवर यू में स्थानीय लोगों को इस स्थान पर घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करने एवं नियमों की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई, साथ ही यातायात के उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे प्रधान , आरक्षक राकेश तिवारी एवं सैनिक शत्रुघ्न साहू ने लोगों को दुर्घटनाओं के कारण उससे बचाव के उपाय एवं वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम दौरान रिदम के साथ यातायात जन जागरूकता पर तैयार किए गए गीत ‘दुर्घटना और कुछ भी नहीं हम सब की मनमानी है’ की प्रस्तुति यातायात पुलिस के आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा दी गई । इस अवसर पर लोगों से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया,यातायात विषय की रोचक जानकारी मनोरंजक ढंग से दी। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को यातायात पुलिस द्वारा नियमों के पालन किए जाने संबंधी शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अनु कश्यप तथा मोहन श्रीवास स्थानीय निवासी मोपका का सहयोग सराहनीय रहा।इसी कड़ी में कल हिर्री थाना के पास भोजपुरी टोल प्लाजा में हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के लिए यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम यातायात पुलिस एवं ट्रक मालिक संघ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Comment