20
दुर्ग ! दुर्ग के पटेल मरार समाज द्वारा कल चण्डीमंदिर के पास माॅ शाकम्भरी जयंती एवं छेर-छेरा पुन्नी महोत्सव का आयोजन किया गया । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव जयंती व महोत्सव में शामिल होकर आम जनता को बधाई और शुभकामनाए दिये । इस अवसर पर महापौर और सभापति ने उपस्थित आम नागरिकों को प्रसाद का वितरण किये । कार्यक्रम में कांग्रेस शहर अध्यक्ष गया पटेल जी, पार्षद विजयेन्द्र पटेल के अलावा अजय मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे । इस मौके पर महापौर बाकलीवाल ने कहा छेर-छेरा पुन्नी पर्व पर दान मांगने की परंपरा है अतः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध इस लोक पर्व को सदभावना पूर्वक मनाने की अपील किये।