22
राजनांदगांव : प्रतिवर्ष मि. जे.बी सिंह के जन्मदिवस पर रॉयल किड्स कान्वेंट में आयोजित फाउंडर्स डे मे दक्ष चौबे को बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू , कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा द्वारा कक्षा पहली के छात्र दक्ष चौबे को प्री प्रायमरी सेक्शन में बेस्ट स्टूडेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार के लिए दक्ष का चयन विगत कक्षा व वर्तमान कक्षा में सभी क्षेत्रों जैसे खेलकूद,कला व पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए किया गया । दक्ष के इस सफलता का श्रेय उनके शाला व उनके दादा शिवा चौबे , बड़े पिताजी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे और उनके अध्यापिकाओं को जाता है । दक्ष के इस उपलब्धि के लिए समस्त आर.के.सी परिवार ने बधाई दी ।