बेटी के जन्मदिन पर किया रक्तदान

by sadmin

दुर्ग।  समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति के सस्य त्रिपेश शर्मा की पुत्री तनिशि शर्मा के 9वें जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में शहर की चार संस्थाओं समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति,नव दृष्टि फाउंडेशन,हमर बाजार ,सेव इंडियन फैमिली ने मिलकर 114 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया एवं कुछ रेयर ग्रुप के रक्तदाताओं से ब्लड न ले कर उन्हें आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा गया। त्रिपेश शर्मा ने बताया 600 यूनिट की क्षमता वाले दुर्ग ब्लड बैंक में केवल 60 यूनिट ब्लड होने की जानकारी जब उन्हें मिली तो उन्होंने अपनी सहयोगी संस्थाओं से मिलकर रक्तदान करवाने का संकलप लिया,यह रक्तदान शिविर थैलीसीमिया  व सिकलिंग से पीड़ित रोगियों को ध्यान में रख कर किया गया इसकी लिए उन्होंने अपनी पुत्री के जन्मदिवस के दिन को चुना
प्रीति मिश्रा ,निधि जैन ,प्राजक्ता डॉन गोधा ,रितिका पवार ,रत्ना पंसारी ,गायत्री सिंह ,प्राची राजपाल ,प्रेरणा साहू,त्रिपेश शर्मा,तरुण आढ़तिया,जीवन ताम्रकार,कुणाल आढ़तिया,प्रफ्फुल पटेल सहित 114 लोगो ने रक्तदान किया,कुणाल आढ़तिया ने आशीर्वाद ब्लड बैंक जा कर जरूरतमद हेतु sdp डोनेट किया।
इस अवसर पर जिला चिकित्स्लय की और से सी एम एच ओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर,सीविल सर्जन डॉ पुनीत बालकिशोर,जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर बंजारे ,कोविड-19 अधिकारी डॉक्टर सावंत ,एचआईवी अधिकारी अनिल शुक्ला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ अनिल अग्रवाल, पैथोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण अग्रवाल ने उपस्थित रह रक्तदातों का उत्साह बढ़ाया,
जनप्रतिनिधि दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव एल्डरमैन व पार्षदों सहित मौजूद रहे,जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई व संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे,सभापति राजेश यादव ने समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति,नव दृष्टि फाउंडेशन,हमर बाजार ,सेव इंडियन फैमिली के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा सभी संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।

जिला अस्पताल के कर्मचारी,नेमा चंद्राकर,लतिका मैडम,आशा साहू ,महेंद्र चंद्राकर ,रोशन सिंह ,कौशल,चेतन,तरन्नुम ने पुरे समय अपनी सेवाएं दे कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Comment