18
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज दो दिवसीय बस्तर के दौरे पर बड़े किलेपाल पहुंचने पर हेलीपेड पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, राज्य हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक राजमन बेंजाम, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अदिवासी मांदरी नृत्य दल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।