दुर्ग/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज दादा-दादी, नाना-नानी पार्क में आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा आयोजित बालिका दिवस में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्डो के उपस्थित बालिकाओं को बेहतर जीवन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें बालिकाओं को शिक्षा के महत्व बताया । शिक्षा के साथ स्वच्छ रहने, स्वस्थ रहने की जानकारी दिये । इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रभारियों द्वारा वार्डो के बालिकाओं का विभिन्न प्रतियोगिताए संपन्न कराये। जिनके विजेता बालिकाओं को विधायक वोरा, महापौर बाकलीवाल के हाथो पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होनें बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की सीख देते हुये नारी शक्ति को पूजने की बात बतायी।
उल्लेखनीय है कि कसारीडीह परिक्षेत्र 05 के आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वार्ड से एकत्र बालिकाओं का रंगोली, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इसके साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं की उन्नति की सीख दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद श्रीमती मनी गीते की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्यामली राय चैधरी, कार्यकर्ता कामनी चंद्राकर, प्रभा कुसरे, राममेश्वरी वर्मा, सुरैया परवीन, रेखा वर्मा, अनिता चंद्रवंशी, अनुराधा देवावंगन, भाग्यलता खटिक, संध्या शर्मा, तारामति वर्मा, रेहाना शेख, जाहिदा बेगम, तिजिया यादव, सुनीता ठाकुर, एवं अधिवक्ता कुलेश्वरी कश्यप् व पूर्व पार्षद प्रकाश गीता उपस्थित थे ।
15