कोयंबटूर में राहुल ने किया रोड शो, बोले- प्रधानमंत्री को तमिल संस्कृति, भाषा और लोगों का नहीं है सम्मान

by sadmin

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा।

चेन्नई। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से तमिलनाडु दौरे पर हैं। कोयंबटूर में राहुल गांधी ने रोड शो किया और फिर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का कोई सम्मान नहीं है। वह सोचते हैं कि तमिल जनता, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए।

विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है। भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

Shri @RahulGandhi addresses the public & expresses his solidarity with the Tamil people & their interests during a roadshow in Coimbatore.#TamilNaduWelcomesRahul pic.twitter.com/t5xCI6YGIu

— Congress (@INCIndia)
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो साधा किया और लिखा कि एक बार फिर से तमिलनाडु आकर मुझे खुशी हो रही है। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ समय बिताने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमलों से बचाएंगे।

I am delighted to be back in Tamil Nadu today to spend time with my Tamilian brothers and sisters in the Kongu belt.

Together, we will defend & preserve the unique culture of the Tamils against the attacks by Modi govt. pic.twitter.com/LEl0Uxglbd

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)

Related Articles

Leave a Comment