28
नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार सुबह बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जिला अस्पताल के पास बम मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बम की जांच करनी शुरू की है, साथ ही उसे अब निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, जिला अस्पताल के पास सड़क पर ही बम मिला था जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में दिल्ली समेत एनसीआर इलाके में काफी सतर्कता बरती जा रही है. यही कारण है कि ऐसी खबर मिलने के बाद तुरंत अधिकारी, पुलिस एक्शन में आए.