दुर्ग। सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंघ के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग द्वारा स्टेशन रोड दुर्ग गुरुद्वारा में सेवा कार्य कर रहे सेवादारों का सम्मान किया गया इस कड़ी में नेत्रदान, देहदान, रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों का सम्मान किया गया,सुरेंद्रपाल सिंघ दुलाई, दुर्ग सिंघ सभा के प्रधान अरविंदर सिंह खुराना, महासचीव दलप्रीत सिंह ने कुलवंत भाटिया, हरमन दुलाई,राज आढ़तिया व जितेंद्र हासवानी को मोमेंटो दे सम्मानित किया, मंच संचालन कर रहे स. राजेंद्र पाल सिंह अरोरा ने संगत को जानकारी दी की संस्था नेत्रदान व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है व श्री गुरु गोविन्द सिंघ जी के साहिबज़ादों के शहीदी दिवस के अवसर पर संस्था के माध्यम से सिक्ख समाज द्वारा ८१ यूनिट रक्तदान कर सेवा की,सम्मानित होने के पश्चात नव दृष्टि फाउंडेशन के हरमन दुलाई ने कहा पिता के हाथों गुरु घर में सम्मनित होना उनके लिए यादगार क्षण है यह उनके लिए यादगार रहेगा, कुलवंत भाटिया ने कहा अपनों से सम्मन मिलने पर हौंसला तो बढ़ता ही है सेवा करने ऊर्जा भी मिलती है,
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने सभी सिक्ख भाइयों को श्री गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाशपर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।
23
previous post