रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टर अदिति नामदेव द्वारा लिखी पुस्तक छत्तीसगढ़ स्थित केंद्रीय सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों में छवि निर्माण प्रबंधन का विश्लेषण का विमोचन किया। अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्होंने पुस्तक का विमोचन करते हुये कहा कि यह अत्यंत उपयोगी पुस्तक है उन्होंने आशा ज़ाहिर की कि यह पुस्तक उन लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी जिनका सरोकार किसी न किसी रूप में जनसंपर्क एवं दूरसंचार से हैं श्री बघेल ने डॉक्टर अदिति नामदेव को बधाई दी। डॉक्टर अदिति नामदेव द्वारा लिखी यह पुस्तक कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर से उनके द्वारा किए गए शोध प्रबंध पर आधारित है इस अवसर पर डॉक्टर अदिति नामदेव के परिवार उपस्थित थे
यह किताब छत्तीसगढ़ में कार्यरत सार्वजनिक उपक्रमों की जनसंपर्क प्रणाली एवं छवि निर्माण के अध्ययन के आधार पर लिखी गई है।
26
previous post