24
दुर्ग-भिलाई : दिनाँक 15-01-2021 को मैत्री बाग़ मे जन्मे 10 वर्षीय मादा रोयल बंगाल टायगर वशुंधरा का प्रात: निधन हो गया है । बाघिन जन्म से ही बहुत कमजोर थी जिसे सतत चिकित्सीय निगरानी मे रखा जाता था । चीफ वेटेरिनरी ऑफिसर एवं इन्चार्ज मैत्री बाग़ जू भिलाई, डॉ. एन.के.जैन के अनुसार बाघिन पिछले कई दिनों से बीमार थी जिसका ईलाज वाइल्ड लाइफ हेल्थ केयर अंजोरा एवं शासकीय चिकित्सक के निगरानी मे किया जा रहा था जिसे लगातार फ्लूड थेरेपी एवं लाइफ सेविंग दवाईयां दी जा रही थी । पोस्ट मोर्डेम करने के बाद बाघिन वशुंधरा का अंतिम संस्कार वन विभाग के चीफ कन्सेर्वटर आफ फोरेस्ट एवं वन मंडलाधिकारी कि उपस्थिति मे दाह संस्कार किया गया ।