दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पदम्नाभपुर वार्ड 45-46 के गरीब हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने उनसे आवेदन लिया जावेगा । इसके साथ सड़क, नाली, पानी बिजली की समस्या एवं राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, मजदूर पंजीयन कार्ड, पट्टा नवीनीकरण, नया पट्टा का आवेदन संबंधी आवेदन लिया जावेगा । समस्त वार्ड निवासियों से अपील है कि शासन की जनकल्याण योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें ।
दिनांक 15 जनवरी 2021 को वार्ड 45-46 के लिए पदमनाभपुर में स्थित जनता मार्केट दुर्गा मंच में वार्ड जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा । आज नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कसारीडीह वार्ड 43 और गुरुघासीदास वार्ड 44 के हितगग्राहियों के लिए प्राथ0 शाला कसारीडीह में वार्ड जन कल्याण शिविर लगाया गया था वार्ड पार्षद प्रकाश जोशी स्वयं उपस्थित रहकर अपने वार्डो के हितग्राहियों का राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन जमा करायें ।
26