कीर्ति नगर में कबाड़ी की दुकान में आग लगने से 2 लोगों की मौत

by sadmin

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कीर्ति नगर के फर्नीचर ब्लॉक में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में गुरुवार देर रात को आग लगने से दो लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कीर्ति नगर के फर्नीचर ब्लॉक में कबाड़ी की दुकान में गुरुवार देर भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग में फंसे दो युवकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल कीर्ति नगर थाना पुलिस आग लगने की वजह की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। दोनों मृतकों की उम्र 23 और 18 साल बताई जा रही है। घटना की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फर्नीचर ब्लॉक में स्थित कबाड़ी दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग धीरे-धीरे पूरी दुकान में फैल गई। दुकान में काफी स्क्रैप भी मौजूद था, जिससे आग और बढ़ गई। वहीं, एक अन्य घटना में रोहिणी स्थित एक पांच मंजिला मकान में आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने छह लोगों को सकुशल बचा लिया। हालांकि, इस घटना में एक महिला और दमकलर्मी को मामूली चोट आई है। दमकल विभाग को शुक्रवार सुबह 5 बजे अमेजन स्टोर में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment