30
निधन : श्रीमती पद्मा गुप्ता
दुर्ग : भिलाई नगर. सेक्टर-1, ए मार्केट निवासी प्रेम नारायण गुप्ता( प्रेम इंडस्ट्रीज, भिलाई ) की धर्मपत्नी श्रीमती पद्मा गुप्ता (60 वर्ष ) का आकस्मिक निधन 12 जनवरी की रात एम्स रायपुर में हो गया. उनका अंतिम संस्कार 13 जनवरी, बुधवार को पूरे विधि विधान से रामनगर मुक्तिधाम में किया गया. वे योगेश गुप्ता (संपादक- राज प्रकाश), शैलेष गुप्ता, सुदेश गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, सोमेश गुप्ता एवं सौरभ गुप्ता की चाची थीं.