युवा दिवस पर रक्तदान कर किया स्वामी विवेकानंद को याद

by sadmin

दुर्ग ।   स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान कर स्वामी विवेकानन्द जी को याद किया, दुर्ग जिला चिकित्सालय में यूथ एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजियत रक्तदान शिविर में 26 यूनिट रक्तदान किया,नवदृष्टि फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया,वंही डोंगरगढ़ में नवदृष्टि फाउंडेशन की सहयोगी संस्था डोंगरगढ़ भक्त हनुमान समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्तदान किया गया यह रक्तदान थैलीसीमिया मरीज़ों के सहयोग हेतु आयोजित किया गया एवं शिविर से कलेक्ट रक्त भिलाई व रायपुर आशीर्वाद ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा, डोंगरगढ़ भक्त हनुमान समिति  के हनी गुप्ता विजय गुप्ता,कमल किशोर शर्मा, हिमांशु गुप्ता, अमन नामदेव, ओम देशमुख, गोलू चौधरी, समीर गुप्ता, नीरज चौरड़िया, रजत देशपांडे, अविनाष शर्मा, मनीष सोनी,ऋषि शर्मा,अखिलेश गढेवाल,अक्षय चौरड़िया,अविनाश पोद्दार,नितिन शर्मा, जिज्ञासु टांक,लोकेश तराने, शुभम देशमुख, विलाश गभने, संदीप सिन्हा, शुभम महोबिया, शुभम गवली,राजन सिंह,मनीष टेमरे, व अन्य सभी सदस्य
हानि गुप्ता ने कहा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर रक्तदान करना सच्ची श्रद्धांजलि है एवं उन्होंने दुर्ग भिलाई व् राजनांदगाव से डोंगरगढ़ पहुंचे नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों राज आढ़तिया,विकास जायसवाल,श्याम केसवानी,सूरज साहू,फणेन्द्र जैन का स्वागत किया व् सहयोग हेतु आभार वयक्त किया,राज आढ़तिया ने डोंगरगढ़ भक्त हनुमान समिति  के सदस्यों की तारीफ की व् कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति ने बेहतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
प्रमोद वाघ,कोट्टुरि  सुब्रमण्यम,मनीष  गोयल, धनश्याम निर्मलकर,निशांत याद,फत्तेलाल  मांडवी,विजय  देवांगन,सतीश  सारथि,शतुरंजय तिवारी, धर्मेंद्र साह,शंकर  लाल  यादव  सहित १५१ लोगों ने रक्तदान कर राष्ट्रीय युवा दिवस सार्थक किया।

Related Articles

1 comment

Yuk November 14, 2024 - 8:17 am

Good day! Do you know if they make any plugins to help with Search
Engine Optimization? I’m trying to get my blog
to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Thank you! I saw
similar art here: Warm blankets

Reply

Leave a Comment