9
दुर्ग ! पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्लावर शो (पुष्प प्रदर्शनी) आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान करने मांग पत्र सौंपा गया । उन्होनें मांग पत्र सौंपते हुये कहा कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा विगत वर्ष पहलीबार राजेन्द्र पार्क में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसका शहर वासियों द्वारा काफी सराहा गया था । निगम के इस आयोजन से शहर वासियों में एक उत्साह निर्मित है और इसके लिए बजट में प्रावधान भी किया गया है । अतः उपरोक्त पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करेगें । इस दौरान विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा के अलावा अरुण वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे ।