कोरबा| जिला प्रशासन द्वारा कोरबा जिले में कोरोना टीका लगाने की तैयारियां पूरी कर लीं गई है। जिले में आज तीन जगह टीका लगाने माॅकड्रिल किया गया। छुरी के एकलव्य स्कूल टीपी नगर के कन्या शाला और कोरकोमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्राई रन (माॅकड्रिल) किया गया। इस दौरान टीका लगाने की तैयारियां और टीका लगने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अस्पताल पहुंचाकर ईलाज की व्यवस्था को जांचा गया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने छुरी स्थित एकलव्य विद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देशानुसार तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बीबी बोडे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आज तीन स्थानों पर ड्राई रन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 45 सेंटर बनाये गये हैं। कोरकोमा और छुरी में माॅक ड्रिल कार्यक्रम के दौरान एक केस को अस्पताल ले जाने के लिए डेमो भी किया गया। इसके तहत् उस व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सक सुविधा के साथ एम्बुलेंस के द्वारा पांच से 10 मिनट में अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान डीपीएम पद्माकर शिंदे, सीपीएम अशोक सिंह, टीकाकरण अधिकारी कुमार पुष्पेश सहित डॉ प्रिंस जैन व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। पहले चरण के टीकाकरण में फ्रंटलाईन कोरोना वाॅरियर्स को टीका लगेगा। इसमें कोरोना काल में ड्युटी करने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी, मितानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। टीकाकरण के लिए 45 टीम बनाई गई है इस टीम में 326 सदस्य शामिल हैं जिन्हें टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
28