कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया मॉकड्रिल, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने देखी पूरी तैयारी

by sadmin

कवर्धा :  कलेक्टर शर्मा ने मॉक ड्रिल के दौरान दस्तावेज का सत्यापन, निगरानी कक्ष, पानी व्यवस्था, प्रसाधन, ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए आजनगर के स्वामी करपात्री स्कूल, इंदौरी और बोड़ला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय ड्राय रन (मॉकड्रिल) किया गया।मॉकड्रिल के दौरान स्वामी करपात्री स्कूल में बनाएं गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर मेंकलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और सुव्यवस्थित ढंग से सतर्कतापूर्वक कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीएमएचो एसके मंडल,डिप्टी कलेक्टर विपुल कुमार गुप्ता, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे सहित स्वास्थ्य अमला मौजुद थे।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने मॉक ड्रिल के दौरान दस्तावेज का सत्यापन, निगरानी कक्ष, पानी व्यवस्था, प्रसाधन, ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष का जायजा लेते हुए सावधानीपूर्वक उपचार करने तथा डॉक्टरों की ड्यूटी रूटीन अनुसार लगाने के लिए कहा है। जिला स्तरीय मॉक ड्रिल के प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर 25 डमी लाभार्थियों को कोविड एप्प द्वारा रजिस्टर्ड कर कोविड-19 वैक्सीन का रिहर्सल किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके मंडल ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का कुल 6 हजार 621 हितग्राहियों एवं निजी चिकित्सालय से कुल 556 हितग्राहियों का नाम राज्य स्तर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 पोर्टल में अपडेट किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन पॉइंट 24, टीकाकरण स्थल (सेशन साइट) 70 टीम 05 (प्रत्येक वैक्सीनेशन में 05 सदस्यी दल), कुल वैक्सीनेटर ऑफिसर 70 (महिला, पुरूष), कुल वैक्सीनेशन ऑफिसर 140, 108, 102 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए और कोविड-19 टीकाकरण कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 8085145441 है।
कलेक्टर शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको सर्दी, जुकाम, सुखी खांसी, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, स्वाद व सुगंघ न आना और सांस लेने में तकलीफ इनमें से कोई भी लक्षण हो तो कोरोना का जांच अवश्य कराएं। कोविड-19 अभी समाप्त नही हुआ इससे बचाव के लिये नियमित मास्क पहने, 2-गज की दूरी अपनांए, साबुन से हाथ धोएं।

Related Articles

Leave a Comment