कोरोना दुनिया में

by sadmin

UK में मार्च तक 7 हफ्ते का लॉकडाउन, मिड फरवरी तक स्कूल बंद; न्यूयॉर्क में नए स्ट्रेन का पहला केस
ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी को देखते हुए बोरिस जॉनसन सरकार ने मार्च तक पूरे देश में सख्त लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन 7 हफ्ते का रहेगा। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन सरकार कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े को एक लाख पहुंचने से रोकने की कवायद में लगी है। अब तक महामारी से 75 हजार से ज्यादा जान जा चुकी हैं। 22 फरवरी तक प्रतिबंधों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

वहीं, सरकार ने फरवरी के मध्य तक स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया है। लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें। एक्सरसाइज दिन में एक ही बार करें। 4 जनवरी की रात से गैर-जरूरी दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। इस बीच, न्यूयॉर्क में 4 जनवरी को नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले कोलोराडो और कैलिफोर्निया में नए स्ट्रेन के मामले आए थे।

दुनिया में 8.6 करोड़ से ज्यादा केस
दुनिया में कोरोना से अब तक 8 करोड़ 61 लाख 2 हजार 71 केस मिले हैं। 18 लाख 60 हजार 427 मौतें हो चुकी हैं। अच्छी बात ये कि 6 करोड़ 10 लाख 54 हजार 379 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

​​​​​इन देशों में ये हालात

जर्मनी और डेनमार्क ब्रिटेन के नक्शे-कदम पर

बर्लिन में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लगी लाइन।
बर्लिन में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लगी लाइन।
यूरोप के देशों में वैक्सीनेशन की प्रोसेस अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। इस बीच जर्मनी और डेनमार्क वैक्सीन का दूसरा डोज देने के मामले में ब्रिटेन का प्लान अपना सकते हैं। ब्रिटेन में पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरा डोज देरी से दिया जाएगा। जर्मनी में अब तक 17 लाख 96 हजार 216 केस मिल चुके हैं। डेनमार्क में एक लाख सात हजार 787 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

ब्रिटेन ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि वह प्रायरिटी वाले ग्रुप्स को ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका या फाइजर / बायोएनटेक में से किसी एक का पहला डोज देगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द सुरक्षित किया जा सके। दूसरा डोज तीन के बजाय 11 से 12 हफ्ते बाद दिया जाएगा। हालांकि, अमेरिका ने कहा है कि वह ब्रिटेन को फॉलो नहीं करेगा। बर्लिन के चैरिटी अस्पताल में वैक्सीन रिसर्च टीम के हेड लीफ एरिक सैंडर का कहना है कि जर्मनी में वैक्सीन की कमी और बहुत ज्यादा मरीज होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों की वैक्सीन देना बेहतर रणनीति है।

कनाडा में छुट्टी मनाने गए मंत्री से इस्तीफा लिया

कनाडा में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। यहां के ओंटेरियो में एक नर्स को पहली वैक्सीन दी गई।
कनाडा में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। यहां के ओंटेरियो में एक नर्स को पहली वैक्सीन दी गई।
एल्बर्टा की प्रोविंशियल गवर्नमेंट ने छुट्टियां मनाने के लिए कनाडा से बाहर जाने पर सात सदस्यों पर कार्रवाई की है। कनाडा में कोरोना से बचाव के लिए लोगों से सफर करने से बचने के लिए कहा गया है। राज्य के मुख्यमंत्री जेसन केनी ने पहले ही अधिकारियों को छुट्टियों पर बाहर जाने की इजाजत देने से मना कर दिया था।

सोमवार को जेसन ने बताया उन्होंने छुट्टियां मनाने विदेश गए अपने चीफ ऑफ स्टाफ को निकाल दिया है। साथ ही म्यूनिसिपल अफेयर्स मिनिस्टर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। केनी ने हाल में विदेश यात्रा करने के लिए अपनी यूनाइटेड कंजरवेटिव पार्टी के पांच अन्य सदस्यों को डिमोट कर दिया।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 21,353,051 362,123 12,736,512
भारत 10,357,569 149,886 9,975,340
ब्राजील 7,754,560 196,591 6,875,230
रूस 3,260,138 58,988 2,640,036
यूके 2,713,563 75,431 N/A
फ्रांस 2,659,750 65,415 196,037
तुर्की 2,255,607 21,685 2,146,430
इटली 2,166,244 75,680 1,520,106
स्पेन 1,958,844 51,078 N/A
जर्मनी 1,796,216 35,632 1,401,200
(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

Related Articles

Leave a Comment