भिलाई नगर/ महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज सुभाष नगर के वार्ड क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए के कार्यों की सौगात दी ! उन्होंने सुभाष नगर पहुंचकर अनेकों कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्य किया! वार्ड 37 आंगनबाड़ी से साहू किराना तक रोड के किनारे पाथवे निर्माण कार्य 4.50, वार्ड 37 में विभिन्न स्थानों क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य 5 लाख, 19.50 लाख की लागत से वार्ड 37 के विभिन्न सड़क में पाथवे निर्माण, 25 लाख से वार्ड 37 सुभाष नगर शास्त्री मार्केट, स्वीपर मोहल्ला, सड़क 2,6,8 अटल आवास, चंद्रशेखर आजाद नगर एवं सोनिया नगर में सीमेंटीकरण कार्य। शिवालय मंदिर प्रांगण में डोम शेड निर्माण कार्य लागत 20 लाख, वार्ड 37 के विभिन्न सड़क में पाथवे 14 लाख, रंजीत होटल से लेकर सामुदायिक भवन तक रोड के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 15 लाख, वार्ड 37 में दुर्गा पारा एवं सोनिया गांधी नगर स्थित रोड के किनारे पाथवे निर्माण 19.05 लाख, वार्ड 37 सुभाष नगर शास्त्री मार्केट, स्वीपर मोहल्ला, विभिन्न क्षेत्रों में सीमेंटीकरण कार्य लागत राशि 25 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज महापौर ने वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति में किया। महापौर देवेंद्र यादव ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहा कि निगम क्षेत्र के हर तरफ सुंदरता एवं स्वच्छता के लिए विकास कार्य हो रहे हैं, जनता की मांग के अनुसार कार्य किए जा रहे हैं, कार्य सिर्फ कागजों में नहीं धरातल पर किया जा रहा है, लगातार हर दिन विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, कोई भी ऐसा दिन नहीं हुआ जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए सोचा नहीं गया, हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं! छोटे कार्यों से लेकर बड़े कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है! निगम क्षेत्र में वर्षों पुरानी पानी की समस्या दूर हो जाएगी! जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें जनता को समर्पित करने का काम किया जा रहा है! यह सभी कार्य जनता के स्नेह से ही संभव हो पाया है! आगे भी इसी तरह के कार्य होते रहेंगे जनता की मांग को प्रमुखता से पूर्ण करने सतत प्रयासरत है! भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, डी कॉम राजू एल्डरमैन सुनील गोयल एवं बबीता भैसारे, हमीद बेग, शेख मंजूर, संजय चौहान, राजकुमार, हीरालाल, निगम से जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता चंद्रकांत साहू सहित अन्य उपस्थित रहे!
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
महापौर देवेंद्र यादव ने 15 लाख की लागत से नवनिर्मित सुभाष नगर स्थित सामुदायिक भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा 6 लाख की लागत से जनमाष्टमी ग्राउंड के सामने सार्वजनिक जीम भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
15