भिलाई . यूथ खेल एवम सांस्कृतिक हॉस्पिटल सेक्टर 9 भिलाई द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल सस्पेंस विरुद्ध कल्याण A के बीच खेला गया जिसमें सस्पेंस पेनाल्टी किक में 8–0 से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल रायपुर एफ सी विरुद्ध यूथ खेल एवम सांस्कृतिक समिति के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर एफ सी 1–0 से विजयी हुई।
फाईनल मैच 4 बजे प्रारंभ हुआ जो सस्पेंस विरुद्ध रायपुर एफ सी के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर एफ सी 13–12से विजयी हुई। फाईनल मैच के मुख्यातिथि सांसद विजय बघेल अध्यक्षता कर रहे विधयक माननीय श्री देवेंद्र यादव जी थे साथ ही विशेष अतिथि के रूप में हैवी ट्रंसपोर्ट हथखोज के इंद्र सिंह पार्षद श्रीनिवास दिशा तुमाने गुरमुख जी एवम समिति के सदस्य संजीव सैमुअल गुरुदेश पांडे अल्प राव शशांक गोविंद सुनील गोसाईं पोखन साहू अपर्णा राव रमेश कुमार झागेश्वर वैष्णव बंगारू मोहन अजित सिंह मोहन राव राजेश बैनेट मुकेश गोसाई जयंत वर्मा उपस्तिथ थे। साथ ही माननीय संसद जी ने समिति की भावना को समझते हुए सांसद निधि से चेंजिग रूम देने की घोषणा की।
फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये और ट्राफी रायपुर एफ सी को दिया गया एवम द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये एवम ट्राफी प्रदान किया गया।
17
previous post