बीएसपी के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने दी भावभिनी विदाई

by sadmin

-मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार एवं जे के सेठी सेवानिवृत्त
-बीएसपी से 10 कार्यपालक एवं 73 गैर-कार्यपालक सेवानिवृत्त।
-दिसम्बर में कुल 83 कार्मिक व अधिकारी हुए सेवानिवृत्त।

दुर्ग-भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त हो रहे संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (इन्टरनल आडिट) मिथिलेश कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) जे के सेठी के सम्मान में 31 दिसम्बर, 2020 को निदेशक प्रभारी, सभागार में गरिमामयी विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के कारण सादगी के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाता है।

इस अवसर पर सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने मिथिलेश कुमार एवं जे के सेठी को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभिनी विदाई दी। दासगुप्ता ने इन दोनों मुख्य महाप्रबंधकों के विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ये दोनों अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूँ। विदाई के अवसर पर दासगुप्ता ने मिथिलेश कुमार एवं जे के सेठी की धर्मपत्नी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में उपस्थित उच्चाधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य महाप्रबंधकों के समर्पित सेवा की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

इसी कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसम्बर, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे महाप्रबंधक (टीपी एंड आई-ई) सुब्रत सोम, महाप्रबंधक (मैनेजमेंट) गौतम हल्दर, सहायक महाप्रबंधक (आरसीएल) सुबोध ओक, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी) अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (प्लांट गैरेज) प्रमोद कुमार ढेरे, वरिष्ठ प्रबंधक (पाॅवर सिस्टम्स) राजेन्द्र कुमार शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) राधे किशन मेहरा एवं प्रबंधक (एसएमएस-2) सजल कुमार साहा को ससम्मान विदाई दी गई।

इसी तारतम्य में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसम्बर, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी गई।

सादे रूप में आयोजित इन सेवानिवृत्ति विदाई कार्यक्रमों में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदा किया गया। दिसम्बर माह में बीएसपी से कुल 83 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 10 कार्यपालक एवं 73 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Comment