रायपुर । भारतीय डाक विभाग, अपने विशाल नेटवर्क एवं विश्व के कई देशों में अपनी बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी रक्षाबंधन के पवन पर्व पर बहनों की राखियों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए विशेष राखी लिफाफा डाक विभाग द्वारा प्रिंट करवाकर रायपुर प्रधान डाकघर एवं रायपुर संभाग के समस्त डाकघरों मे भिजवाया गया है । डाक विभाग की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह लिफाफा खरीदकर तुरंत स्पीडपोस्ट से राखी भेजने हेतु उपयोग में लाया जा सकता है। राखी प्रेषण हेतु नेशनल सार्टिंग हब पुजारी पार्क के सामने, टिकरापारा, रायपुर में 24 घंटे एवं प्रधान डाकघर जय स्तम्भ चौक रायपुर में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक तथा शहर एवं अन्य डाकघरों में स्पीड पोस्ट बुकिंग सुविधा उपलब्ध है।
अत्यधिक मात्रा में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सेल बुकिंग के लिए रेलवे स्टेशन चौक के पास, गंज डाक परिसर में बल्क प्रोसेसिंग सेंटर कार्यालय में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिनका उपयोग करते हुए बहनें, अपने भाइयों तक राखियाँ प्रेषित कर सकती हैं। इस अवसर पर राखी की डाक को पोस्ट करने के लिए शहर एवं रायपुर संभाग के विभिन्न स्थानों पर स्पेशल पीले रंग की पत्र पेटियाँ लगाई गयी है, साथ ही साथ राखी की सभी प्रकार की डाक के त्वरित प्रेषण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि सभी बहनों की भावनाओं का प्रतीक राखी का लिफाफा शीघ्र ही स्नेह के साथ भाइयों तक पहुंचाया जा सके।
43