राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए

by shorgul news

दुर्ग।  राज्यपाल  रमेन डेका औऱ  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी  मौजूदगी में आज दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ । बी.आई.टी. के सभागार  में आयोजित  इस  दीक्षात समारोह में 68 विद्यार्थियों को शोध उपाधि और 48 विद्यार्थियों को विभिन्न  कक्षाओ में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण मंडित पदक  प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सम्भाग आयुक्त  एस. एन. राठौर, आईजी  आर. जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला, कुलपति श्रीमती अरुणा पलटा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप , विधायक रिकेश सेन, गजेन्द्र यादव, ललित चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment