बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एसीबी ने छापा मारा है। आज सुबह बरसते पानी में एसीबी की टीम ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के घर छापा मारा। उनके कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है।
बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित आवास में एसीबी की कार्रवाई चल रही है। बिलासपुर के अलावा कवर्धा स्थित निवास पर भी एसीबी की टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद एसीबी ने छापेमारी की है।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के निवास पर एसीबी के अधिकारियों की दबिश की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई है। इसके कारण जिले के अधिकारियों को भी देर तक इसकी भनक नहीं लग पाई। सुबह जब कालोनी के लोग जागे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। फिलहाल एसीबी के अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के निवास पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। नूतन कालोनी में रहने वाले जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू मूल रूप से कवर्धा के रहने वाले हैं।
33
1 comment
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!