कुंए मेें पंप निकालने उतरे तीन की मौत

by shorgul news

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम कुंआ में बड़ा हादसा हो गया है। यहां कुंए में पंप सुधारने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई है। मामला चंदनू थानाक्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग एसडीआरएफ की टीम मौक पहुंची और मृतकों क शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुंआ स्थित एक कुंए में मोटरपंप लगा हुआ था जिसे निकालने के लिए दो लोग नीचे उतरे थे और वापस उपर नही आये यह देखकर तीसरा व्यक्ति भी कुंए में उतरा और वह भी वापस नही आया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चंदनू थाने में दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तथा दुर्ग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कुंए से बाहर निकाल पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कुंए में लगे पंप में करेंट था जिसकी चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान आत्माराम पिता परदेशी साहू उम्र 55 वर्ष, राकेश पिता बाबूलाल साहू 25 वर्ष तथा रामकुमार पिता रामलाल धु्रव 45 वर्ष के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Comment