दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने दीपक नगर स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी करने घुसे आरोपी को पकड़ा है। पेट्रोलिंग पार्टी ने एटीएम से नगदी रकम चोरी करने के मनसुबा नाकाम किया है। आरोपी ने अपने पहचान छिपाने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा में तोड़फोड किया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की हथौडी, गैती व अन्य सामान जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380,511, 427 के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 24- 25 अक्टूबर के दरम्यानी रात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना मोहन नगर प्रभारी पेट्रोलिंग पाटी के साथ रात्रि गश्त दौरान क्षेत्र में सघनता से पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी स्टेशन रोड दीपक नगर के रहवासियों द्वारा मोबाईल के माध्यम से 112 को सूचना दिया गया कि जय बेकरी के पास स्थित एसबीआई एटीएम के आस पास कोई संदेही चोरी की नियत से घुम रहा है सूचना तस्दीक पर तत्काल 112 में पदस्थ आरक्षक योगेश गोस्वामी 112 वाहन चालक के सूचित किये गए। मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर एटीएम अंदर घुसे व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपने साथ घातक सामान गैती, छिनी हथौडी, राड, सब्बल पाना, पेचकस इत्यादि लेकर एटीएम को तोड़कर नगदी रकम को चोरी करने का प्रयास कर रहा था एवं अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोडफोड किया था। नगदी रकम को निकालने के लिए एटीएम मशीन को भी तोड़ने का प्रयास कर क्षति पहुचाया था। उक्त घटना को गंभीरता पूवर्क लेकर एटीएम तोडकर नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी मनीष उर्फ सागर यादव पिता दिलीप यादव उम्र 23 साल निवासी जैन मंदिर के पीछे, दीपक नगर दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के मनसुबे को नाकाम कर लाखों रूपये की चोरी करने से सुरक्षित किया गया। उक्त घटना के संबंध में दिनांक 26.10.2023 को प्रार्थी चंद्रशेखर क्षीरसागर पिता स्व ढालू राम क्षीरसागर उम्र 39 साल पता कर्मचारी नगर सिकोला बस्ती दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 447 / 2023 धारा 457, 380,511, 427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को एटीएम में नगदी रकम चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम अंदर घुसकर एटीएम मशीन में तोडफोड कर चोरी करने का प्रयास व अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीमए अंदर लगे सीसीटीवी को तोडफोड करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लोहे की हथौड़ी, गैती व अन्य सामान को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, प्रधान आरक्षक शाहीद खान, आरक्षक योगेश गोस्वामी, सकील खान, तारकेश्वर साहू एवं विश्वजीत टण्डन की विशेष भूमिका रहीं ।